Choti choti khushiyan
छोटी छोटी खुशियाँ, उन्हें धुंडने चला मैं
शायद कही गुम हो गयी, छोटी सी जो है
कभी मुस्कान दिल की यूँ ही ले आती है
बिना सोचे बिना समझे हमको हसती है
ना past का भूत ना future की चिंता
इनके छोटे से लम्हों मैं हमें मस्त कर जाती है
कभी मीठे से चुटकुले, कभी छेड़खानी यारो मैं
कभी icecream की treat , कभी टॉफी so sweet
बिन सोचे बिन समझे टेंशन दूर कर जाती है
छोटी छोटी खुशियाँ आज कल बड़ी याद आती है
Comments