सबकी एक कहानी है
सबकी एक कहानी है
दिल से जो उन्हें सुननी है
दुनिया जिससे अनजानी है
लेकिन अपने दिल ने खूब पहचानी है
उस कहानी का कोई मोल नहीं
पर दूसरो से भी कोई तोल नहीं
दर्द भी है रंजिश भी है
कही खुशिया कही कशिश भी है
जैसी भी है दिल को लुभानी है
कुछ सहूलियत के पल मिल जाए
तो आँखों से बयां हो जानी है ..
सबकी एक कहानी है
दिल से जो उन्हें सुननी है
दिल से जो उन्हें सुननी है
दुनिया जिससे अनजानी है
लेकिन अपने दिल ने खूब पहचानी है
उस कहानी का कोई मोल नहीं
पर दूसरो से भी कोई तोल नहीं
दर्द भी है रंजिश भी है
कही खुशिया कही कशिश भी है
जैसी भी है दिल को लुभानी है
कुछ सहूलियत के पल मिल जाए
तो आँखों से बयां हो जानी है ..
सबकी एक कहानी है
दिल से जो उन्हें सुननी है
Comments